[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अग्रवाल समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती। गाजेबाजे व शाही लवाजमें के साथ निकाली शोभा यात्रा।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री अग्रवाल पंचायत के तत्वाधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज के द्वारा संजीव झांकियां एवं शाही लवाजमें के साथ बैंडबाजों की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ शोभायात्रा पंचायत भवन से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: पंचायत भवन पहुंची,

शोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में नगर की प्रथम महिला श्रीमती संगीता अग्रवाल, अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता , मंत्री जितेंद्रअग्रवाल,कोषाध्यक्ष गोपाल बंसल, संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, ताराचंद गर्ग, विनोद बंसल कमलकिशोर कयाल, डॉ. राहुलमित्तल, नरेंद्र बंसल, दिनेशअग्रवाल, तथा महिला समिति  अध्यक्ष श्रीमती कुसुम बंसल, श्रीमती नीता अग्रवाल, सुनीता कयाल अनीता गर्ग जबकि नव युवक मंडल के श्याम सुंदर अग्रवाल, अनुज अग्रवाल ,

लोकस बंसल, चेतन बंसल, यस मंगल एवं दीपक गर्ग सहित  अग्रवाल समाज  के गणमान्य नागरिक, महिलाएं और युवाओं ने शिरकत की इस अवसर पर महिलाओं और युवाओं ने  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विजेता उपविजेता एवं प्रतिभागियों  को पारितोषिक देकर सम्मान किया। तथा पंगत प्रसादी के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]