संतो महंतों व नगर के गणमान्य लोगों की शिरकत।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जय माता दी पदयात्रा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 अक्टूबर को विशाल 14 वीं पदयात्रा श्री राम नगर फुलेरा से प्रातः 9:15 बजे संतो महंतों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रवाना की गई। पदयात्रा समिति के बाबूलाल अजमेरा ने बताया
कि श्री राम नगर वार्ड नंबर 10 स्थित सैनी समाज मंदिर से रविवार को प्रातः 9:15 बजे श्री ज्वाला माता जोबनेर दरबार के लिए बड़े धूम धाम गाजे- बाजे व शाहि लवाजमें के साथ विद्वान पं. हनुमान प्रसाद शर्मा व पं. शिवनारायण शर्मा द्वारा पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के बाद, उपस्थित अतिथिगण महंत त्रिलोकी दास महाराज, संत सत्य नारायण महाराज, महिला मंडल से श्रीमती उर्मिला जी शर्मा, थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा, अध्यक्ष सैनी समाज तेजकरण सैनी, गजेंद्रसिंह शेखावत, धर्मेंद्र सैनी, श्रीमती कमला डेनवाल,श्रीमतीपूजाभाटी, अशोक वासुदेव के आतिथ्य में पदयात्रा रवाना की गई।
इस अवसर पर महंत त्रिलोकी दास महाराज ने आयोजित होने वाली पदयात्रा की सफलता की कामना की, संत सत्यनारायण महाराज ने कहा कि ऐसे आयोजन करने से समाज में धार्मिक आस्था की चेतना आती है वहीं आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति का ज्ञान होता है, जबकि थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर रामेश्वर लाल मालाकार, रामजी लाल सैनी, छोटी देवी सैनी,भंवरलाल सैनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे, गौरतलब है कि पद यात्रियों के भोजन की व्यवस्था सुनील कुमार सैनी की ओर से की गई जबकि मंच संचालन संतोष स्वामी एवं योगेंद्र गहलोत ने बड़े नपेतूले अंदाज में किया