[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दुर्गा वाहिनी ने किया फुलेरा में पथ संचलन। राष्ट्रभक्ति के लिए मातृ शक्ति ने बढ़ाए कदम।


फुलेरा (दामोदरकुमावत)
फुलेरा नगर बालाजी रोड स्थित माध्यमिक आदर्श विद्यालय से दुर्गा वाहिनी की ओर से पथ संचलन किया गया।

जिसमे साँभर जिला सह संयोजिका नेहा कुमावत ने बताया कि संचलन में300बालिकाओ ने भाग लिया एवं संचलन आदर्श विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ सांभर रोड स्थित शेखावत मैरिज गार्डन पहुँचा तथा भव्य शस्त्र पूजन किया गया।


कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता जयपुर प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका राजेश्वरी ने बालिकाओं को राष्ट्र के प्रति सदैव सजग रहने एवं दुर्गा वाहिनी का विस्तार करने के लिए आह्वान किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम कुमावत, विशिष्ट  अतिथि मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका आशा बगडीया एवं मातृशक्ति जिला संयोजिका सोनाली पारासर रही। कार्यक्रम  विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ के सानिध्य मे आयोजित किया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]