जमीन से 50 फूट ऊपर रावण जटायु युद्ध,अध्दम्य सांहस भरा नजरा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री रेलवे रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला में रविवार को श्री राम का पंचवटीप्रवेश, शूर्पणखा के नाक कान काटना, खरदूषण वध, रावण सूर्पनखा संवाद, रावण मारिच वार्ता,सीता का अग्नि प्रवेश, जोगी रावण का आना, सीता हरण,रावण जटायु युद्ध, जटायुमरण तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें सूर्पनखा की भूमिका सत्यनारायण कुमावत ने बखूबी निभाई, रावण की भूमिका में संजय शर्मा ने जोरदार जो
रोओबदार अभिनय प्रस्तुत किया, जबकि खर,दुषण व की भूमिका में सुनील भारद्वाज, मुकेश पारीक व दौलत सिंह ने निभाई जबकि साधु रावण के किरदार बृजेश कुमावत ने अपार जन मानस का मन मोह लिया साधु रावण के भेष में बृजेश कुमावत ने रंगमंच पर अनूठी छाप छोड़ते हुए किरदार निभाया, जिसे देख उपस्थित जन समूह ने करतल ध्वनि से सराहना की।
जबकि रामलीला का मुख्य आकर्षक रावण द्वारा सीता को आकाश मार्ग से उड़ा कर ले जाना तथा जटायु का रावण के चलते रथ से सीता को छुड़ा कर ले जाना और रावण को मूर्छित कर देना, रावण की मूर्छा टूटने पर पुनः रथ को वापस लाकर सीता को रथ में बैठ कर ले जाना यह दृश्य बड़ा रोमांचित,अलौकिक एवं जोखिम भरा देखा गया इस दृश्य को दर्शाने वाले उड़ान निदेशक मदन मोहन ,बब्बू ,और पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे देखने को पूरा रामलीला मैदान खचाखच भरा हुआ था
इस अवसर पर रविवार को जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह एवं पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एवं लवाजमें के साथ रामलीला में पहुंचकर भगवान श्री राम की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर सांसद राव राजेंद्र सिंह का रेलवे रामलील सचिव देवकी नंदन जागिड एवं एस एस ई (लोको) प्रेमचंद वर्मा ने माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।
सोमवार को रामलीला में शबरी मिलन, नवदा भक्ति नारद राम भेट, हनुमान राम मिलन , राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता की खोज, लंकानी वध, हनुमान विभीषण भैंट हनुमान मिलन कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा दिखाया जाएगा