पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) समीपवर्ती ग्राम कंवरियाट के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनाब अबलुद्दीन ने मंच निर्माण की नींव रखी।इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए किया गया कोई भी कार्य आने वालीं पीढ़ियों के लिए प्रेरणा श्रोत रहेगी।
गौरतलब है कि अबलूद्दीन ने पूर्व मे विद्यालय के सौंदर्यकरण के लिए अशोक स्तंभ एवं अशोक चक्र का निर्माण करवाया है। इस दौरान भामाशाह का साफा बंधाकरप्रधानाचार्य द्वारा स्वागत किया। साथ ही प्रधानाचार्य मोहन राम ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र वृक्ष है जिसका फल किसी ने किसी क्षेत्र मे जरूर मिलता है तथा साथ मे ऐसे दानवीर मिल जाए तो वह क्षेत्र निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा।
ग़ौरतलब है कि अबलू दीन ने पूर्व मे अशोक स्तंभ एवं अशोक चक्र भी विद्यालय के सौंदर्यकरण हेतु सराहनीय कार्य किया है।उम्मीद हैकि भविष्य मे इन नेक कार्य के लिए अन्य लोग भी आगे आयेंगे। इस दौरान महेन्द्र कुमार,जगदीश बढ़ियार,निर्मला,गजेंद्र शर्मा,दीपा राम,पूरा राम,जितेन्द्र जांगिड़,प्रकाश रोलण,सुमन खण्डोंलिया,संतोष,सुनीता अकबर अली आदि मौजूद रहे।