रूण फखरुद्दीन खोखर
कुचेरा थाने में कराया रूण के सैकड़ो मुस्लिम बंधुओ ने विरोध दर्ज
रूण- इस्लाम धर्म के पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम यानी मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले एक संत के खिलाफ नागौर जिले के गांव रूण, भटनोंखा और गागुड़ा सहित आसपास के गांवो के मुस्लिम बंधूओ ने सोमवार को कुचेरा थानाधिकारी मुकेश चौधरी को लिखित में विरोध दर्ज करवाया। मौलाना अब्दुल हकीम, हाफिज जावेदआलम मिस्बाही और हाफिज हसनअली ने बताया उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान में महंत युति नरसिंहानंद सरस्वती ने पिछले सप्ताह मौजूदा कार्यक्रम में भाषण दिया
जिसमें सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने व समाज में मुस्लिम जाति धर्म को नीचा दिखाने के लिए वहां पर आए लोगों को भड़काने के लिए मुस्लिम समाज के अनुयायी नबी साहब के बारे में टिप्पणियां करते हुए पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्म को लेकर उन्होंने उनको रावण की जगह जलाने वाला बताकर इस्लाम धर्म को ठेस पहुंचाया है। मौलाना मोहम्मद रफीक रूण, मौलाना शहजाद अली और मौलाना अब्दुल सुभान भटनोखा ने बताया मजहब या धर्म के बारे में इस तरह की टिप्पणी करके तथा इस्लाम धर्म के विरोध बोलकर धर्म का अपमान किया जिसमें दुनिया के तमाम मुस्लिम समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है तथा इस्लाम धर्म के मानने वालों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है
तथा जहर फैलाकर जाति धर्म के बारे में गलत टिप्पणियां कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश नरसिंहानंद द्वारा की गई जिनका भाषण देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तथा साथ ही इसी प्रकार की टिप्पणियां कर धार्मिक लोगों को ठेस पहुंचाते हुए देश में माहौल खराब करने की कोशिश की, इन्होंने इस संत के वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग सरकार से की गई है। विरोध दर्ज करने के लिए रूण, भटनोखा और गागुड़ा गांव के लगभग 100 से ज्यादा मुस्लिम बंधुओ ने समूह के रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस संबंध में थाने के आह सूचना अधिकारी सहदेव टांडी और रूण बीट अधिकारी ओमप्रकाश बुड़ीया ने बताया कि रूण की सौंपी गई रिपोर्ट को हाथों हाथ उच्च अधिकारियों और मुख्यालय तक पहुंचा दी गई है।