रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-खिवसर विधानसभा क्षेत्र के गांव रूण के पश्चिमी भाग में नहर का पानी पिछले पांच साल से नहीं पहुंच पाया है, ऐसे में इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फ्लोराइड युक्त पानी पीने की मजबूरी है, इसी आशय का एक ज्ञापन रविवार को राजस्थान सरकार के जल संसाधन कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत के गांव रूण में आगमन पर उपभोक्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर कही ,ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की बात को अनसुना कर रहे हैं। मंत्री सुरेशसिंह रावत का इससे पहले मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों द्वारा माला और साफा पहनाकर स्वागत किया
और इस दौरान रूण गांव में पानी की समस्या को विस्तार से फखरुद्दीन खोखर ने मंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2017 में स्टेट हाईवे 39 पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा होकर 2018 में सिराधना पंप हाउस से जल सप्लाई गांव में चालू कर दी गई, लेकिन नहर का पानी की जल सप्लाई इस टंकी से सिर्फ पूर्व दिशा की ओर गांव रूण में किया जा रहा है लेकिन यह सप्लाई भी पूरी नहीं हो पा रही है, वहीं पश्चिम साइड में नहर पानी की सप्लाई इस टंकी से बिल्कुल नहीं हो रही है,
वहीं पश्चिम दिशा की ओर बसे मोहल्लों में 132 जीएसएस रूण के पास बनी टंकी में ट्यूबवेल का पानी सें सप्लाई किया जा रहा है जो फ्लोराइड युक्त है। इस संबंध में मंत्री ने बताया कि वर्तमान में इंदिरा गांधी नहर का पानी की जल सप्लाई आपके क्षेत्र में हो रही है जानकारी के तहत यह पानी पर्याप्त नहीं है इसलिए अब चंबल नदी का पानी आपके क्षेत्र में भी लाने की योजना के तहत कोशिश चल रही है इसके लिए राज्य सरकार ने 9 हजार 600 करोड़ का बजट पास किया है, आशा है इस योजना से हर घर नल वाली योजना साकार होगी। ग्रामीणों की पानी की समस्या को लेकर मंत्री ने हाथों हाथ विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
इस दौरान गांव रूण में खींवसर विधानसभा उपचुनाव का माहौल भी नजर आया इस अवसर पर सभी मेहमानों का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत भी किया गया और सभी ग्रामीणों ने पूरे गांव में नहर का पर्याप्त पानी सप्लाई की मांग को दोहराया। इस मौके पर भाजपा नेता रेंवतराम डांंगा, जिला मंत्री कानाराम पालीवाल ,डॉक्टर हापुराम चौधरी ,प्रदेश मंत्री प्रेम ओड और दिलीपसिंह राजपुरोहित सहित काफी संख्या में गांव के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।