मारा हँसला रे उड़जा उड़जा हँसला वाली चाल… नवरात्रा महोत्सव मे हुआ भजन संध्या का आयोजन। जमकर थिरके भक्त



पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़)  कस्बे के चारभुजा मंदिर के पास चारभुजा मित्र मण्डल के तत्वधान मे आयोजित नवरात्रा महोत्सव मे एक शाम माता रानी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।

साधु संतो के सानिध्य मे आयोजित भजन संध्या में साधु संतों के सानिध्य श्रीरानाबाई महाराज के मंदिर के महंत पांचाराम महाराज, मेवडा धाम श्रीअच्छीनाथजी महाराज  मंदिर के महंत पीर योगी लक्ष्मणनाथ जी महाराज जोगेश्वरधाम के महंत योगी पर्वत नाथजी महाराज, का चारभुजा मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया।

भजन संध्या में  नाथद्वारा से भजन सम्राट भगवत सुथार सहित कलाकारों ने  सभी देवी देवताओं के भजन एक से एक बढ़कर भजनो कि प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या के दौरान सोनू राजस्थानी एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की जिसमें गजानद  महाराज, भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान, माताजी, भगवान भोलेनाथ की सुंदर सजीव झांकियां प्रस्तुत की।

भजन संध्या का शुभारंभ बाल कलाकार हर्षित लोहार  ने गणपति वंदना महाराज गजानन आवो नी मारी सभा मे रंग बरसावो,,, गुरु वंदना सदगुरु आंगण आया में वारी जाऊ,,,,,,,मनख जमारो अनमोल हंस हंस बोल  कलाकार भगवत सुथार  ने  विर हनुमाना अति बलवाना राम राम रसियो रे,,,,,,,,,,हंसले गाले ये दिन न मिलेगे ,,,,,,,,,घणों घणों नुतो वो मारी कुलदेवी थाने नुतो,,,,नैना थक गए राह निहारु कन्हैया अब देर ना करो,,,,,लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा

मेरी छोटी सी है नाव तेरे जादू भरे पाव,,,,,,मारा हँसला रे उड़जा उड़जा हँसला वाली चाल,,,,,,,,,,,,ऐ मारा हसला रे उड़जा उड़जा हँसला वाली चाल,,,,घणों घणों नुतो वो मारी कुलदेवी थाने नुतो,,,,,,,,,,,मनख जमारो अनमोल हंस हंस बोल,,,,,,,जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में भजनों पर प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्द कर दिया।

बाबा श्याम,गोगाजी बाबारामदेव जी सहित सभी देवी देवताओं के भजनों  की प्रस्तुति चारभुजा मित्र मंडल के कार्यकर्ता को धार्मिक कार्यक्रमों में अनुपम योगदान के लिए ग्रामवासियों ने बधाई दी । संध्या मे ग्राम के महिलाओ बच्चों सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer