पशुपालकों के घर पर होगी पशु चिकित्सा उपलब्ध, मोबाइल वेटरिनरी 1962 का आज किया उद्घाटन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नोडल कार्यालय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय फुलेरा में मोबाइल वेटरनरी  फुलेरा और सांभर के लिए 1962कॉल पर पशुपालक के घरपर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए नोडल क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियो और नगर पार्षदों, अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मोबाइल वेटरनरी वैन उनके प्रभारी अधिकारियो को माला पहनाकर और श्रीफल देखकर  उद्घाटन किया गया।

नोडल प्रभारी राकेश कुमावत, डॉ धर्म सिंह डॉ सुभाष यादव. डॉ नरेंदर चौधरी,पशु प्रसार अधिकारी सीताराम नागा, पशु निरीक्षक राम निवास भटेश्वर , पशु परिचर विष्णु जाजोटर , गणेश बंजारा, प्यारेलाल बेरवा, सहायक सूचना अधिकारी, कमलेश चौधरी, पूरणमल वर्मा, हीरालाल चौधरी, मुकेश यादव, धन्ना लाल यादव, सुरेश मनेठिया, श्रवण लाल शर्मा, मोहन धायल सभी पशुधन निरीक्षक मौजूद रहे।

इसमें भाजपा  नगर अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकरण गुर्जर संजय पारीक, महावीर जैन, हरीश कुमावत, पूजा भाटी, सरदार  चौधरी, श्रवण वर्मा एवं त्रिलोक भाटी, सहितअन्य पार्षद गणों की मौजूदगी में कार्यक्रम का समापन हुआ। इस वेटरनरी मोबाइल यूनिट द्वारा पशुपालक को उनके घर पर 1962 कॉल सेंटर पर कॉल करने पर पशु चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाएगी।इससे हजारों पशुपालकों को अति शीघ्र इलाज उपलब्ध हो सकेगा। पूरे राजस्थान में इस मोबाइल वेटरनरी वेन  का आज से शुभारंभ हो चुका है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer