रूण फखरुद्दीन खोखर
असावरी में होगी भजन संध्या , शनिवार सुबह होगा मेले का आयोजन
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव असावरी में कालका माता मेला महोत्सव के तहत कालका माता मंदिर प्रांगण में आज शुक्रवार शाम को भव्य भजन संध्या व शनिवार दिन में मेले का आयोजन होगा।
कालका माता सेवा समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम और मेला महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक महावीर सांखला, दिव्या उज्जैन और सुनील गौड़ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस भजन संध्या में मुख्य आकर्षण झांकी कलाकार सोनू राजस्थानी का रहेगा। वहीं शनिवार सुबह दिन में मेले का आयोजन होगा।
इसी प्रकार इस भव्य भजन जागरण संध्या में नागौर सांसद और रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल रात्रि 9 बजे भाग लेकर माताजी के दरबार में हाजिरी देंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी प्रकार नागौर सांसद बेनीवाल के आगमन की सूचना मिलते ही सार्वजनिक निर्माण विभाग मंदिर के पास चल रहे सड़क निर्माण का कार्य तूफानी गति से करवा रहे हैं ताकि रात भर में सड़क तैयार हो जाए।
*मंदिर तक पहुंचने के लिए 171 सीढ़ियां की चढ़ाई करनी पड़ती है*
जिला मुख्यालय नागौर से 60 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे 90 पर स्थित असावरी गांव में नवरात्रा के अवसर पर हर साल यहां इस मंदिर में मेले का आयोजन होता है, पहाड़ी पर स्थित कालका माता मंदिर तक पहुंचने के लिए 171 सीढ़ियां पार करनी पड़ती है। यह मंदिर गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में आस्था का केंद्र बना हुआ है । विक्रम संवत 2071 में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं द्वारा जोधपुरी पत्थरों से इसका जीर्णोद्धार कराया गया , 400 वर्ष पुराने इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु नवरात्रा में आते हैं।