रात्रि में डॉक्टर नहीं होने से जीवन मृत्यु से जूझते मरीज।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के उप जिला अस्पताल की बदहाली व मरीजों को सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर बीती रात लोगों ने रोष करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन करीब डेढ़ घण्टे चला।
इसके बाद उपस्थित लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम एक ज्ञापन डॉ. राहुल मित्तल को सोंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि यहां उपजिला अस्पताल में रात्रि चिकित्सकों की कोई उपलब्धता नहीं होने के कारण रोगियों को इधर से उधर भटकना पड़ता हैं। रात्रि में एक 13 दिन का नवजात बीमार होने पर अस्पताल लाया गया।
लेकिन चिकित्सक नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जबकि चिकित्सक अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकते। इस दौरान धनराज शर्मा,भागचंद ककरालिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजोरा,पालिका नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी,पार्षद प्रमोद मीणा, ताराचंद सैनी,यतेंद्र झाकडा,सुरेंद्र कुमार, महावीर प्रसाद जैन,रजत सैन,राजकुमार,विकास, रामजीलाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।