
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के माताभर रोड़ स्थित भगवान श्री देवनारायण मंदिर परिसर में मकराना शहर सहित अन्य गांव के लोगों की एक बैठक आयोजित की गई

जिसमें सर्व गुर्जर समाज ने निर्णय लिया कि आगामी समय में अब मृत्यु भोज पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी तथा समाज मे पैरावणी ना तो ली जायेगी ना दी जायेगी।

इस बैठक में समाज सुधार हेतु शिक्षा व रोजगार पर अवसर कैसे मिले इस पर भी जोर दिया गया। बैठक में समाज के कई बुजुर्ग तथा युवा उपस्थित थे। इन दिनों गुर्जर समाज के द्वारा अलग-अलग गांवों व शहरो मे जाकर मृत्यु भोज बन्द करवाने की मुहिम चलाई जा रही है

जिसमें अभी तक बोरावड़, बिदियाद, छोटी खाटू सहित कई गावों में बैठके आयोजित करके समाज में फैली कुरितियो को दूर किया जा रहा है। आगामी बैठक बेसरोली में शनिवार को होगी।


Author: Aapno City News
