मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तुरफुरी माता मंदिर गुणावती में कन्या पूजन किया गया। मंदिर समिति के तत्वावधान मे माताजी की आरती के बाद ज्योत ली गई व 51 कन्याओं के पैर धोकर कन्या पूजन किया गया।
कन्याओं को हलवा व चना की सब्जी का भोजन करवा कर श्रंगार सामग्री, फल, दक्षिणां व वस्त्र भेंट किए गए। इस अवसर पर खेमचंद, पार्वती, जगदीश बंजारा, अमरचंद रैगर, पांचू राम राव, पूसा राम खत्ती, श्रवण सिंह, दलीप सिंह, शिवपाल सिंह, कैलाश शर्मा,
श्याम सुन्दर पारीक, देवराज पारीक, ठाकुर दत्त शर्मा, रामू दमामी, पुजारी महावीर वैष्णव, पूर्व पार्षद नवरत्न मल सांखला सहित अन्य जने मौजूद रहे। पुजारी महावीर ने बताया कि नवरात्र समापन पश्चात माता की ज्योत पूरे गांव में गाजा बाजा के साथ घुमाई जाएगी व महा प्रसाद वितरण होगा।