मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के सदर बाजार स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में शुक्रवार के दिन श्रावक-श्राविकाओं द्वारा शितल नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस पर अभिषेक शांतिधारा एवं शितल नाथ भगवान की विशेष पूजन विधान के पश्चात निर्वाण लाडू चढ़ाया गया एवं आरती की गई।

इस अवसर के दौरान सुनील कुमार पहाड़ियां, प्रकाश डोसी, विमल कुमार, विजय कुमार, पवन कुमार, उत्तम कुमार पहाड़ियां, कमल रारा, नितेश कुमार, योगेश कुमार, प्रदीप सेठी, नविन पाण्डया, मैना देवी, सरीता, प्रेम लता, हीरा, ऊषा, अंजु, निधी, शालिनी पहाड़ियां, मनीषा डोसी, सुशीला गौधा उपस्थित रहे।

Author: Aapno City News






