पर्यावरण अनुमति से विकास के नए मार्ग  प्रशस्त होंगे – सांसद महिमा कुमारी मेवाड़



राष्ट्रीय राजमार्ग 458 के चौड़ीकरण हेतु मिली पर्यावरण अनुमति

पीएम मोदी और केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्री भूपेन्द्र यादव का जताया आभार

राजसमंद। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 458 के चौड़ीकरण हेतु पर्यावरण अनुमति मिलने पर पीएम मोदी और केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया है।



सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि पर्यावरण अनुमति से विकास के नए मार्ग  प्रशस्त होंगे वहीं योजना से आम जनता के समय व धन की बचत भी होगी।
संसदीय क्षेत्र राजसमन्द के अंतर्गत आने वाली विधानसभा ब्यावर के ग्राम पचान पूरा व विधानसभा भीम के बगड़ी ग्राम के मध्य प्रस्तावित दो लेन चौड़ी सड़क हैतु पर्यावरण अनुमति लंबित थी, अब इस परियोजना की स्वीकृति के उपरांत नागौर से भीलवाड़ा यातायात मार्ग की वाया भीम – आसीन्द होते हुए दुरी लगभग उल्लेखनीय रूप से 94 किमी कम हो जाएगी और इससे लोक सभा क्षेत्र राजसमन्द में सड़क मार्ग ओर भी अधिक सुविधाजनक होगा ।

उल्लेखनीय है कि सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर -जस्सा खेड़ा खंड ( किमी 0.000 से 33.900 तक ) को दो लेन मय पेव्ड शोल्डर तक चौड़ाईकरण करने के कार्य के लिए पिछले दिनों ही केंद्रीय मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था।

मांग को परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय की वार्षिक योजना वर्ष 2024-25 में सम्मिलित किया गया है। इसके आनुसार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट दो भागों में तैयार की गई है। पहले भाग की लंबाई 22.47 किमी है (जिसमें वन्य जीव अभयारण्य का हिस्सा शामिल नहीं है) एवं दूसरे भाग की लंबाई 7.84 किमी है जो कि वन विभाग की भूमि से होकर जाती है जिसका प्रारंभ बिन्दू ग्राम पचान पुरा व अंतिम बिन्दू बगड़ी ग्राम तक आता है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer