[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पादूकलां में श्याम मंदिर परिसर में पापांकुशा एकादशी पर उमड़ी भक्तो की भीड़



पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित श्री श्याम मंदिर में पापांकुशा एकादशी की संध्या पर भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी।  मंदिर के पुजारी पुखराज दुबे ने बताया कि हर एकादशी पर श्री श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है । 

पापांकुशा एकादशी पर आसपास के गांव से पैदल जाते भी आते हैं मंदिर श्याम मित्र मंडल विकास समिति के तत्वाधान में हर एकादशी एवं पापांकुशा एकादशी पर कीर्तन भी करवाया जा रहा है

संध्याकालीन आरती में सैकड़ो की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।मंदिर उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है महीने भर में करीब हजारो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं ।

आस पास के गांवों से भक्त बाबा का निशान  एवं ध्वज लेकर जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए अपनी हाजिरी देते है। आस पास ग्रामीण क्षेत्र के श्याम प्रेमी बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं और मंदिर चौखट पर धोक लगाकरअपने देश प्रदेश और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। जिले सहित अन्य जिले व अन्य राज्य से श्याम प्रेमी बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं। बाबा श्याम का दर्शन करने आते हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]