[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पारितोषिक वितरण के साथ डांडिया महोत्सव का हुआ समापन


फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी स्थित मां भगवती नगर में चल रहे गरबा महोत्सव का समापन शनिवार रात्रि को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माली सैनी समाज संस्था अध्यक्ष फुलेरा तेजकरण सैनी ने मां जगदम्बे के दरबार में पूजा अर्चना की ओर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर युवक युवतियों ने जमकर गरबा का लुत्फ उठाया। गरबा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया। इस मौके पर आयोजनकर्ता प्रदीप बिड़ला, मनीष वर्मा,हनी सबनानी, राजगोपाल इडिवाल, धर्मेश सैनी, गणेश सैनी, गोरांग मनवानी, यश कुमावत, प्रदीपवर्मा, लक्ष्य कुमावत, अभिषेक शर्मा, कुलदीप शाक्य, रोहित चौहान, कुलदीप इडिवाल , नितिन गढ़वाल, मयंक राजपूत का क्षेत्रवासियों द्वारा विशेष सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में बजरंग दल और पुलिस प्रशासन का भी नवयुवक शक्ति शिष्ट मंडल फुलेरा द्वारा विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर पालिका पार्षद श्रवणकुमार वर्मा,हेमलता सैनी,विमला देवी, गौरी शंकर सैनी, राजकुमार सैनी, लालचंद सैनी, लक्ष्मण प्रजापत ने भी व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]