[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती खंडेलवाल को दी भाव-भीनी विदाई।


थाना प्रभारी व स्टाफ हुआ भाव-विभोर ।
फुलेरा(दामोदर कुमावत)   उपपुलिसअधीक्षक श्रीमती  सारिका खंडेलवाल का स्थानांतरण धौलपुर हो जाने पर फुलेरा थाने पर थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया,

जिसमें थाना स्टाफ, कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकगण एवं पत्रकारों की मौजूदगी में सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।

कार्यक्रम में स्थानीय थाना स्टाफ और स्थानीय प्रबुद्धजनों ने उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका खंडेलवाल का माल्यार्पण, बुके और उपहार भेंट कर  अभिनंदन किया। कार्यक्रम में श्रीमती खंडेलवाल ने कहा की फुलेरा- सांभर में जो अपनापन,सम्मानऔर सहयोग मुझे मिला है,उस के लिए मैं तहे दिल से आभार प्रकट करती हूं,

साथ ही ये भी कहा की यहां से जाने का मन तो नहीं है, लेकिन कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए जाना भी जरूरी है। इस पर सभी ने तालियों के साथ अभिवादन किया। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका खंडेलवाल के जज्बे और कार्य शैली की सराहना करते वह कहा कि मुझे गर्व है

जो आप जैसे अधिकारी के साथ काम करने का मौका मिला, आपकी नेक दिल, न्याय प्रियता और ईमानदारी से हमें सीख लेनी चाहिए , इसके साथ ही थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा भाव विभोर हो गए। इस मौके पर स्थानीय थाना स्टाफ, प्रबुद्धजन और पत्रकार मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]