
पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़)आमतौर पर किसान अपनी फसल काटने पर तो खुशी जाहिर करता है लेकिन उसे बेचने कम भाव पर उदास हो जाता है लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा समर्थन मूल्य खरीदी में अच्छे भाव में बेचने के लिए किसान मुंग व मूंगफली के लिए पंजीयन करने के लिए मित्र पर भीड़ के रूप में नजर आए

क्योंकि सुबह से ही सरवर ने तकनीकी हामी के कारण पूरे दिन किसानों को परेशान किया कई घंटे की इंतजार के बाद किसानों के पंजीयन हो पाए किसान दिनेश राम बेटा ने बताया कि सुबह से ही वह ईमित्र के चक्कर काट रहे हैं कभी तो सर्वर पर प्रॉब्लम चली थी तो कभी रिकॉर्ड से नहीं हो पा रहा था


Author: Aapno City News







