
पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) समीपवर्तीग्राम पंचायत लांपोलाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लांपोलाई उपखंड में पंथ संचलन 20 अक्टूबर को निकाला जाएगा।
लांपोलाई उपखंड संघ के सदस्य एवं ग्रामीणों ने बताया कि विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में पंथ संचलन व शस्त्र पूजन एवं संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश के अवसर पर लांपोलाई उपखंड में पथ संचलन को लेकर शाम को रविवार को 3:15 बजे लांपोलाई कस्बे के गढ़ परिसर में एकत्रित होंगा। उपखंड के गांव थाट कंवरियाट, जैसास, गवारडी, धोलेराव खुर्द, धोलेराव कलां, रलियावाता, खेडा किशनपुरा, अरनियाला, बग्गड़, धामणिया,बेडास खुर्द के स्वयंसेवा के अधिक से अधिक पथ संचलन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है।


Author: Aapno City News







