औषधियुक्त खीर के प्रसाद का किया वितरण।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर की न्यूकॉलोनी स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को मंदिर सेवा समिति की ओर से रात 8:15 से12:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया।मंदिर समिति के संरक्षक अशोक साबू ने बताया कि भजन संध्या के प्रारंभ में गायक सीताराम सांचौरिया ने भगवान श्री गणेश जी की वंदना के साथ भजनों का आगाज किया,
इस मौके पर टी- सीरीज गायक कमलेश शर्मा एवं अंकिता शर्मा के द्वारा भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी गई , इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी अशोक साबू ,जगदीशसिंह राठौड़, मोतीलाल वर्मा, यादराम जांगिड़, कालूराम सेन, मंदिर के पुजारी महेश जोशी ,पं. जितेंद्र शर्मा तथा महिला मंडल की गीता शर्मा, गीता गुप्ता, संगीता टाक, बिना साबू, बिना वशिष्ठ आदि की उपस्थिति में महिला मंडल की गीता शर्मा के द्वारा गायक कलाकारों का सम्मान किया गया,
जबकि भजन संध्या में रोजड़ी के कलाकार भंवर खान ने ओर्गन,राहुलभट्ट ढोलक, एंव ताराचंद ने पेड़ पर संगत की भजन संध्या कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की, भजन संध्या के समापन पर भगवान गणेश जी की आरती और खीर का भोग लगाकर भक्तों को औषधि युक्त खीर के प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान भगवान गणेश जी की मनमोहक झांकी सजाई गई