फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जयपुर मंडल के जयपुर सवाई माधोपुर रेलखंड पर समपार संख्या -82x महेशनगर पर 16 अक्टूबर 24 की रात्रि 3:00 बजे करीब ड्यूटी पर तैनात कार्यरत गेटमैन शेखर बेनीवाल पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे ड्यूटी पर कार्यरत था । रात्रि 1:00 बजे तीन अज्ञात लोगों द्वारा फाटक के बैरियर से छेड़खानी करने लगे तभी गेटमैन ने उन लोगों को रेलवे की संरक्षा- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरियर के साथ छेड़खानी करने से मना किया तो उन्होंने गेटमैन के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी और अप शब्दों का प्रयोग करते हुए वहां से चले गए ,
लगभग 3:00 बजे वापस आए और उक्त गेटमैन के साथ धारदार हथियार, लोहे के सरिया से मारपीट की और जगह जगह पूरे शरीर और सिर पर वार किया जिसके कारण मेरे सिर में बारह टांके आए और भारी मात्रा में खून निकल गया और उक्त कर्मचारी को SMS अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया । वारदात की सूचना मिलते हैं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जयपुर मंडल के मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी महेश नगर थाना पहुंचे जहां पर पूर्व में ही इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी के एसएससी मौजूद थे मंडल मंत्री कोषाध्यक्ष राकेश यादव के साथ एवं अपने सचिव लोकेश मीणा के साथ उपस्थित हुए
उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक अपर मंडल रेल प्रबंधक सीनियर डीएससी को अवगत कराया परंतु आरपीएफ स्टाफ ना समय से रात को पहुंचा और ना ही थाना पहुंचा इस पर मंडल मंत्री ने रोष प्रकट करते हुए महामंत्री मुकेश माथुर को सूचित किया। महामंत्री ने सीएससी एवं पीसी ई को सूचित किया तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया ऐसी वारदात मंडल स्तर पर आए दिन हो रही है जिसमें आरपीएफ विभाग का सहयोग नहीं मिल रहा है।