[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पादूकलां में मेधावी छात्राओं  को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ


पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़)कस्बे के राजकीय उच्च  माध्यमिक विद्यालय परिसर में   टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ।आयोजन में अतिथियों द्वारा छात्रा का माला साफा पहनाकर स्वागत किया‌।व्याख्याता गोपीचंद पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के एक पात्र मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये गये।

उपप्रधानाचार्य प्रदीप भाटी ने बताया कि राज्य एवं‌ जिला‌ स्तरीय मेरिट के आधार पर चयनित पात्र मेधावी विद्यार्थी कोमल कमेडिया पुत्री छोटूराम कमेडिया को टेबलेट व सिम वितरित किये गये। इस दौरान छात्रा कोमल कमेडिया ने बताया कि माता- पिता की प्रेरणा व गुरुजनों के मार्गदर्शन के द्वारा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भी इस विद्यालय से ऐसी मेधावी योजनाओं में विद्यार्थियों  का चयन होता रहेगा।इस मौके पर प्रधानाचार्य सपना चौधरी उपप्रधानाचार्य प्रदीप भाटी,प्रियदर्शी, संजूलता, राजू सारण, सरिता चौधरी, मनोहर सिंह,गोपीचंद पारीक, जगदीशराम गोरा,इंद्राज जांगिड़, अनसूया शर्मा,जयप्रकाश शर्मा,मांगीलाल, सीमा देवी,स्नेह शर्मा, प्रेस्ता कमेडिया, सुनील सेठी, दीपक कुमार,संजय तंवर, रवि पारीक पंचायत शिक्षक दिनेश कुमार सेन, चेनाराम,जगदीशराम सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]