पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) ग्रामीण महिला स्वरोज़गार फ़ाउंडेशन (राजस्थान) द्वारा स्किल इंडिया मिशन के तहत आयोजित ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर के प्रशिक्षण केंद्रो का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य समन्वयक इरफ़ान छीपा व ज़िला समन्वयक दिनेश कुमार के द्वारा विनायक ब्यूटी पार्लर व कृष्णा ब्यूटी पार्लर पर फ़ीता काटकर किया गया,
मुख्य अतिथियों का सेंटर संचालिका नीतू सेन,शोभा सैन,मैकअप आर्टिस्ट रचिता सोनी, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओ द्वारा माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में 35 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया और सभी को संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण में काम आने वाली “प्रेक्टिस किट सामग्री”वितरित की गई ।
सभी बालिकाओं-महिलाओं को अनुभवी संचालिका श्रीमती नीतू सेन व शोभा सेन द्वारा क़ौशल प्रशिक्षण ट्रेनिंग दी जाएगी । मुख्य अतिथि इरफ़ान छीपा ने बताया की क़ौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं-बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किए जा रहे हे ताकि बालिकाओं व महिलाओं को अपने गाँव में ही क़ौशल ट्रेनिंग प्राप्त हो सके और उनको शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन नही करना पड़े । छीपा ने बताया की क़ौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं-महिलाओं को ट्रेनिंग दिलवाकर उनको महिला-स्वरोज़गार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा ।