लोकपाल सिंह भण्डारी
#रियाँबड़ी (नागौर )
रियाँबड़ी उपखण्ड कार्यालय पर सैकड़ो आशा सहयोगिनीयों ने 13 सूत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम रियाँबड़ी उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

अखिल आशा सहयोगनी संघठन के प्रभारी देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की ब्लॉक स्तरीय आशा सहयोगिनियों ने राज्य सरकार को 13 सूत्री मांगो को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।

ज्ञापन मे 13 सूत्री मांगे बताई गईं है जो राज्य सरकार जल्दी ही मांगे मानने की आशा की गईं है। इस दौरान शेर सिंह,देवेंद्र सिंह, कांता देवी, सरोज, हेमलता,सरजू देवी सहित सैकड़ो आशा सहयोगिनी मौजूद रही।

Author: Aapno City News






