लगातार अनदेखी से आहत होकर रुण ब्राह्मण समाज ने उपचुनाव में भाजपा के बहिष्कार का निर्णय लिया

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-आचार संहिता लागू होते ही समझ आ गया कि नेता कार्यकर्ताओ को आश्वासन ही देंते हैं।
इसी आशय को मद्देनजर रखते हुए ब्राह्मण समाज भवन रूण में समाज अध्यक्ष जुगलकिशोर खंडेलवाल की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी उपचुनाव में रूण ब्राह्मण समाज बीजेपी का बहिष्कार करेगा।


अध्यक्ष जुगलकिशोर ने बताया कि आगामी पन्द्रह दिन में अलग-अलग गांवों में जाकर खींवसर विधानसभा क्षेत्र में सभी ब्राह्मण समाज में सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करेंगे। इन्होंने बताया हमने आज तक बिना किसी स्वार्थ के बीजेपी का समर्थन किया है पर जब जरुरत होती है तो पार्टी के नेता केवल आश्वासन देकर निकल जाते हैं।


इसलिए अब काम नहीं तो वोट नहीं वाली बात पर कायम रहेंगे। इस मौके पर कन्हैयालाल शर्मा, मूलचंद रीणवा, घनश्याम शर्मा, गणपत शर्मा, बाबूलाल रिणवा, सम्पतलाल शर्मा, रामनिवास रीणवा, गोपाल शर्मा,रामगोपाल, श्याम सुंदर पीपलवा, हरीराम, मुरलीधर मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer