किसानों का प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला जनसमस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू सें गागुड़ा, दधवाड़ा, सिराधना व आस-पास के गांवों से आए हुए किसानों का प्रतिनिधि मंडल मेङता विधायक कलरू से शुक्रवार को मुलाकात करके समस्याओं का ज्ञापन सौपा।


इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल नोखा चांदावता महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्या किरण मेहरा के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को ही मेङता विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल के के ग्राम कलरु स्थित निजी आवास पर मिलकर ग्राम पंचायत दधवाङा के गागुङा स्थित 33 केवी जीएसएस में खोखरिया फीडर (दधवाङा) में सिंगल फेश विधुत सप्लाई सुचारू रूप से शुरू करवाने एवं गागुङा, दधवाङा गांव में नहरी पेयजल सप्लाई हेतु रितिका पाईप फैक्ट्री से नायकों की ढाणी तक एवं अन्य स्थानों पर नई पाईप लाईन और क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपेयरिंग की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिस पर मेङता विधायक कलरू ने सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को इन जनसमस्याओं का निस्तारण करने की बात कही और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा ।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य किरण मेहरा, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह राठौड़, मांगू सिंह राठौड़, स्वरूप सिंह चांदावत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीखसिंह राठौड़, आर्य उमराव कंवर गौशाला दधवाङा अध्यक्ष भगवान सिंह चांदावत, यूसुफ गौरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
फोटो दधवाङा।
मेङता विधायक कलरू को जनसमस्याओं को लेकर  ज्ञापन सौंपते भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer