[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

धोखाधड़ी से शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला आरोपी  गिरफ्तार।

   फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाना पुलिस ने एक युवती से धोखाधडी कर विवाह करने व फर्जी प्रमाण प्रत्र बनाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण  आनन्द शर्मा ने बताया कि 11अप्रेल 2024 को एक परिवादिया ने प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपी रमेश भाकर ने मेरे से धोखाधडी और विश्वासघात कर मेरे मोबाईल से मेरे आधार कार्ड, मार्कशीट व अन्य दस्तावेज मंगवाकर फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवा लिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर पडताल करने पर आरोपी पर आरोप सिद्द होने पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण  रजनीश पूनिया के सुपरविजन व वृत्ताधिकारी वृत्त सांभर लेक  अनुपम मिश्रा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी  फुलेरा बाबुलाल  के नेतृत्व में टीम गठित कर आसूचना संकलन कर फरार आरोपी रमेश भाकर पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी बरवाला पुलिस थाना मकराना  जिला डीडवाना कुचामन को  गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]