फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन ने मंडल स्तर पर डीआरएम के साथ होने वाले द्वितीय अनौपचारिक वार्ता के तहत मीटिंग में उठाए जाने वाले एजेंडा मंडल प्रशासन को सौंप दिया है।
एसोसिएशन के मंडल सचिव सह जोनल संगठन सचिव अनिल कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एसोसिएशन के साथ मंडल, जोनल एवं बोर्ड स्तर पर साल में दो बार इनफोरमल मीटिंग आयोजित किए जाने के प्रावधान है। इसी क्रम में जयपुर मंडल ने सेकेंड मीटिंग हेतु कुल 23 मदों के साथ एजेंडा दिया है। वर्ष 2024 की फर्स्टमीटिंग में कुल 32 मद शामिल किए गये थे जिनमें लगभग 18 मदों का निपटाराकिया जा चुका है , शेष के लिए कोशिश जारी है। गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन एक कल्याणकारी संगठन है।
वर्ष 1997 से यह संगठन रेल कर्मचारियों के समग्र कल्याण हेतु समर्पित है। जहां एक ओर अन्य सभी ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव के प्रचार – प्रसार में व्यस्त हैं,वहीं दूसरी ओरओबीसी एसोसिएशन कर्मचारियों के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत है। आगामी मान्यता के चुनाव में समर्थन हेतु सभी ट्रेड यूनियनों द्वारा ओबीसी एसोसिएशन से समर्थन प्राप्त करने हेतु संपर्क किया जा रहा है लेकिन एसोसिएशन ने अभी तक किसी भी संगठन को समर्थन देने पर सहमति व्यक्त नहीं की है। मान्यता चुनाव में किसी भी संगठन को समर्थन देने का अंतिम फैसला फेडरेशन के राष्टीय महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में राष्टीय कार्यकारिणी के द्वारा लिया जाएगा।