[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मेङता विधायक कलरू ने औलादन में शोक सभा में लिया भाग, परिवार को दी सांत्वना।

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण- निकटवर्ती ग्राम औलादन में शुक्रवार को मेङता विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल (कलरु) ने शोक सभा में भाग लेकर परिवार को सांत्वना दी।


ज्ञात रहे ग्राम पंचायत औलादन सरपंच भंवरसिंह चांदावत के ज्येष्ठ पुत्र जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन हो जाने पर मेङता विधायक लक्ष्मण राम कलरू ने औलादन पहुंचकर तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल ईंदावङ अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरियां, पंचायत समिति सदस्या किरण मेहरा, महाराजा कोलेज जयपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र डांगा, भाजपा नेता राकेश गुर्जर, गनमैन सतवीर मेघवाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]