उ. प. रेलवे पर सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “नैतिकता और शासन” पर कार्यशाला का आयोजन।


कार्यशाला में संगठनात्मक विकास प्रशिक्षक हिमांशु विश्नोई रहे मुख्य वक्ता।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
मुख्य सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024  तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में 16 अगस्त से 15 नवंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि  किरण  ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष  28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक “सत्यनिष्ठाकीसंस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” थीम पर  सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा।इस के अंतर्गत आयोजित  कार्यक्रमो के तहत 17 अक्टूबर को मुख्यालय जयपुर में  सतर्कता विभाग के तत्वाधान में “नैतिकता और शासन” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संगठनात्मक विकास प्रशिक्षक  हिमांशु विश्नोई ने विभिन्न आयामों पर कौशल विकास पर अपना व्याख्यान दिया।
हिमांशु विश्नोई एक  प्रमाणित संगठनात्मक विकास प्रशिक्षक है जिन्हें परिचालन, लॉजिस्टिक्स, कस्टमर सर्विस और सेल्स में व्यापक अनुभव प्राप्त है।

“नैतिकता और शासन” विषय पर आयोजित कार्यशाला में श्री हिमांशु विश्नोई ने रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए  नैतिकता और सत्यनिष्ठा के आधार पर व्यक्तिगत कौशल के विकास पर व्याख्यान दिया जिसका उद्देश्य अधिकारियों व  कर्मचारियों को नैतिक रूप से अधिक सतर्क रहकर उनकी  क्षमता में वृद्धि करना था जिससे भ्रष्टाचार को रोका जा सके।
विश्नोई आईआईटी रुड़की और आईआईटी कानपुर से भौतिकी और सामग्री विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है।  उन्हें
लीडरशिप, क्लाइंट रिलेशनशिप, प्रोफेशनल इंटीग्रिटी, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, टीम बिल्डिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग आदि पर कौशल विकास में विशेषज्ञता प्राप्त है। कार्यशाला में महाप्रबंधक  अमिताभ, मुख्य सतर्कता अधिकारी व वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।चारों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन इस कार्यशाला से जुड़े।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer