मकराना (मोहम्मद शहजाद)। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए कर्म योगी सप्ताह का जोधपुर मंडल के मकराना रेलवे स्टेशन पर भी अभियान चलाया गया जो की 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रहेगा।
जोधपुर मंडल से आए (एपीओ) सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की सभी रेल कर्मियों को कर्म योगी बनना अनिवार्य रहेगा। यह एक मोबाइल एप के जरिए डाउनलोड करना होगा जिसमें हर रेल कर्मी का रजिस्ट्रेशन होगा और उस एप के द्वारा ही सभी रेल कर्मी कर्म योगी की जानकारी ले पाएगा।
इस ऐप के द्वारा कर्म योगी की चार घंटे ऑनलाइन मीटिंग भी ली जाएगी। इस दौरान जोधपुर से आए कल्याण निरीक्षक संदीप सिंह स्टेशन, अधीक्षक शिवराम चौधरी, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, गवर्मेंट रेलवे पुलिस कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेल पथ हेमराज मीणा,
टिकट कलेक्टर विक्रम सैनी, मेवाराम मीणा, सलीम खान, विजय कुमावत, पार्सल पोर्टल सलीम, दलपत सिंह, पोइंसमेन विक्रम चौधरी, दशरथ सिंह, गुमानाराम, राधेश्याम कुमावत, लक्ष्मण राम, बलराम मीणा, दुलीचंद, नाथजी के साथ कई रेल कर्मी उपस्थित रहे।