[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण में हुआ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

रूण फखरुद्दीन खोखर

वोट डालने जाना है- अपना फर्ज निभाना है
छोड़ो अपने सारे काम- पहले करो मतदान
रूण- आगामी विधानसभा उपचुनावो को मदैनजर रखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से गांव रूण में जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। रूण क्षेत्र पीईईओ, प्रधानाचार्य रामजीवण गोलिया ने बताया कि 13 नवंबर को खींवसर में उप चुनाव होंगे

इसीलिए प्रशासन के निर्देशानुसार इस रैली की शुरुआत सेठ जुगराज कटारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से नया बाजार, बड़ला चौक, जैन मंदिर, भोमियासा मंदिर, सोनी चौक से बैंक रोड़ व विभिन्न मोहल्लो सें होते हुए जागरूकता रैली वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं के हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर और तख्तीयां थी।

इस रैली के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में शिक्षक और बूथ लेवल अधिकारी राजूराम चोटिया, सहदेवराम, भगवानसिंह नरूका, विमलकिशोर ,सुरेश जाजड़ा ,गोपीचंद और मदनलाल ने  साथ में रहकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इन्होंने बताया कि खींवसर सीट पर उपचुनाव को मदैनजर रखते हुए प्रशासन का आदेश है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रतिशत बढे और मतदाताओं में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा हो इसीलिए गांव-गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन- गांव रूण में मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए विद्यार्थी व शाला स्टाफ

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]