मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के मुख्यआतिथ्य व गुमान सिंह की अध्यक्षता में 46 वृद्ध जन सम्मानित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे पेंशन सोसायटी जयपुर के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति शनिवार को 80 से 90 वर्ष ऊपरआयु के पेंशनर्स का सम्मान सामुदायिक भवन रेलवे कॉलोनी जयपुर में किया गया,रेलवेपेंशनर सोसायटी के कार्यालय सचिव योगेंद्र सिंह गोहिल (टोनी) एवं एस के माथुर ने बताया कि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. हिना अरोड़ा थी,कार्यक्रम कि अध्यक्षता एन.अफ.आई.आर. के चैयरमेन गुमानसिंह ने की, कार्यालय सचिव गोहिल ने बताया कि 80 से 90 वर्ष के 23पेंशनर्स को तथा 90 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 23 पेंशनर्स को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया
जिसमें फुलेरा से 90 से अधिक आयु में भंवरलाल कुमावत,भंवरलालशर्मा व अचल सिंह गोहिल को तथा 80 वर्ष आयु के आसाराम कुमावत तथा घनश्याम दत्त शर्मा को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल स्तरीय पेंशनर समिति के पदाधिकारी के साथ फुलेरा पेंशन समिति अध्यक्ष रमेशवर्मा, एस के माथुर,महेश वर्मा, गिरधर गोपाल व शेष नारायण सैनी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य अतिथि डीआरएम विकास पुरवार ने सभी उपस्थित वयोवृद्ध रेलवे पेंशनर्स का स्वागत करते हुए कहा कि रेल सेवा से निवृत होने के बाद आज हमारे प्रेरणा के स्रोत बने हो मैं सदैव आपके स्वस्थ स्वास्थ्य के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुमान सिंह ने कहा कि हमने अपनी निष्टा और ईमानदारी से जो रेल सेवा की है उसी की बदौलत आज रेलवे हमारी खिदमत में है।