पादूकलां(दीपेंद्र सिंह राठौड़ )
पादूकलां ।समीपवर्ती ग्राम पंचायत लाम्पोलाई मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखण्ड के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम के मुख्य मार्गों से भव्य पथ संचलन का आयोजन हुआ। संचलन से पूर्व गढ में शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक का कार्यक्रम हुआ,
जिसमें अच्छीनाथजी महाराज मन्दिर, मेवङा के मंहत पीर योगी लक्ष्मण नाथ जी महाराज ने स्वयंसेवकों को आशीर्वचन में कहा कि वर्तमान में सनातन संस्कृति की सुरक्षा के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र भी प्रत्येक घर में होने चाहिए।
और प्रतिवर्ष शस्त्रों का पूजन भी होना चाहिए। मुख्य वक्ता पुखराज मेङता जिला प्रचारक ने बताया कि- शास्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे शास्त्र अर्थात राष्ट्र की रक्षा शास्त्र से और शास्त्र की रक्षा शस्त्रों से ही होती है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारा इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है
पथ संचलन के मार्गों को ग्रामीणों ने भगवा पताकाओं, रंगोलियां द्वारा सजाकर गलियों को रंग बिरंगा कर दिया। स्वयंसेवकों पर ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा करके उत्साह बढ़ाते हुए स्वागत किया गया।
गढ से घोष की मधुर तान के साथ कदम से कदम मिलाकर जब सभी स्वयंसेवक पंक्तिबद्ध चलने लगे तो देखने वाले ग्रामीणों के मुँह से देशभक्ति के नारे भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के जयकारे से ग्राम का वातावरण देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया।