[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जयपुर रेलवे स्टेशन बना राजस्थान का पहला एन एस जी-1 स्टेशन।


जयपुर मंडल के 21 रेलवे स्टेशन किए अपग्रेड,यात्री सुविधाओं मेंहोगा विस्तार,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे स्टेशनों के वर्गीकरण की समीक्षा कर जयपुर मंडल के 21 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया गया है । जिसमें जयपुर रेलवे स्टेशन को एनएसजी-1 में शामिल किया गया है जो राजस्थान में पहली बार किसी स्टेशन को एन एस जी-1 की श्रेणी प्रदान की गई है,जयपुर रेलवे स्टेशन इस श्रेणी में आने वाला राजस्थान का पहला स्टेशन बना है।

जयपुर  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना नें बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे स्टेशनों के वर्गीकरण की समीक्षा कर जयपुर मंडल के 21 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया गयाहै,जिसमें जयपुर रेलवे स्टेशन कों एनएसजी-2 सें एनएसजी-1  श्रेणी में अपग्रेड किया है साथ ही जयपुर मंडल के अन्य 20 रेलवे स्टेशनों को भी अप ग्रेड किया गया।

जिसमें रींगस रेलवे स्टेशन एनएसजी-5सें एनएसजी- 3,सीकर एनएसजी-4 सें एनएसजी-2,झुंझुनू एन एस जी-6 सें एनएसजी-5, चौमू सामौद एनएसजी-6 सें एनएसजी-5, ढेहर का बालाजी  एनएसजी-6 सें एनएसजी-5, चिड़ावा एन एसजी-6 सें एनएसजी-5, फतेहपुर शेखावाटी एनएस जी-6 सें एनएसजी-5, कनकपुरा एनएसजी-6 सें एनएसजी-5,लक्ष्मणगढ़ सीकर एनएसजी-6 सें एनएसजी-5, नवलगढ़ एनएसजी-6 सें एनएस जी-5,

रेनवाल एनएसजी-6 सें एनएसजी-5, सूरजगढ़ एनएसजी-6 सें एन एस जी-5,धानक्या एनएसजी -6 सें एनएसजी-5, बावल एनएसजी-6 सें एनएसजी -5,माजरी नांगल एचजी-3 सें एचजी-2,महनसर एच जी -3 सें एचजी-2,ढिंढा एच जी-3 सें एच जी-2, गुल्लाना एचजी-3 सें एच जी-2,भावथरी  एचजी-3 सें एचजी-2,बांसखो एच जी-3 सें एचजी-2 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में सुधार से रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा में विस्तार भी किया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]