रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- हिंदू मुस्लिम एकता और जन-जन की आस्था के प्रतीक गांव रूण के बाबा बदरुद्दीन शाह और बाबा मलंग शाह का सालाना उर्स (मेले) का आयोजन 25 अक्टूबर शुक्रवार को होगा। अशफाकी अंजुमन युवा कमेटी रूण के सदस्यों ने बताया पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में स्टेट हाईवे 87C भटनोखा रोड़ पर स्थित इस दरगाह पर जुम्मा (शुक्रवार) 25 अक्टूबर को दिन भर मेले का आयोजन होगा,
जिसमें राजस्थान के अलावा बाहर से भी हर समाज के जायरीन (श्रद्धालु) आएंगे। वही इसी दिन दोपहर जुम्मे की नमाज के बाद स्थानीय मदीना जामा मस्जिद-बड़ला चौक से होते हुए अजमेर से लाई हुई चादर जुलूस के रूप में दरगाह ले जाई जाएगी जहां पर दुआ के बाद शाम 4 बजे से दरगाह परिसर में खाने का इंतजाम आने वाले सभी जायरीनों के लिए रखा गया है ।
इन्होंने बताया इसी रात्रि 9 बजे से मिलाद शरीफ के कार्यक्रम में मुख्य मेहमान मुरादाबाद के मौलाना मुफ्ती अशफाक हुसैन साहब तकरीर पेश करेंगे, इसी प्रकार मुरादाबाद के ही अब्दुल कादिर उस्मानी नातिया कलाम पेश करेंगे। सुनी तब्लीगी जमाअत बासनी के सेक्रेटरी जनाब अबूबकर अशरफी और मेड़ता शहर काजी जनाब अकरम उस्मानी की सदारत में रूण सहित
आसपास के कई गांवो के मौलाना , पेश इमाम, हाफिज,कारी, नातख्वां रात्रि 12 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेंगे । वही उर्स को लेकर तैयारीयां शुरू हो गई है, दरगाह परिसर की सफाई के साथ-साथ यहां पर झूले और अन्य दुकानें भी लगनी शुरू हो गई हैं।