[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से 200 फीट बाईपास के सभी अंडर पास होंगे चौड़े।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधान सभा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़  लगातार क्षेत्र के विकास एवं जन सुविधाओं की दिशा में प्रयासरत हैं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़   समय-समय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर, स्थानीय जनता से मुलाकात कर हर समस्या का निदान  कर रहे हैं।

इसी कड़ी में 200 फीट बाईपास के सभी अंडरपास निवारू रोड अंडरपास, कालवाड़ रोड अंडरपास, सिरसी रोड अंडरपास,पांच्यावाला अंडरपास, करणी पैलेस अंडरपास, लालरपुरा अंडर पास,धावास अंडरपास को  चौडा करने से यहां के यातायात जाम एवं जल भराव की समस्याओं से आमजन को राहत मिलेगी कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, क्षेत्रवासियों की समस्याएं हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं,और हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जनता की सहभागिता और विश्वास के लिए धन्यवाद जताया है और क्षेत्रवासियों ने इस सराहनीय काम के लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार जताया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]