[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

परम शांति रेडीमेड गारमेंट्स के उद्घाटन पर इनामी योजना में तीन को किया प्रोत्साहित।


सभीप्रकार केशूटिंग शर्टिंग नए डिजाइन में उपलब्ध।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के सब्जी मंडी स्थित शिव शक्ति कांपलेक्स में परम शांति ग्रुप के तहत विशाल परम  शांति  रेडी मेड गारमेंट्स का उद्घाटन

पूर्व विधायक निर्मल कुमावत की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा कुमावत के मुख्य आतिथ्य में तथा विशिष्टअतिथि जे जे ग्रुप के दौलत राम कर्मचंदानी, सेठ हीरालाल सदारंगानी, युवा व्यवसायी सुनील सदा रंगानी,अशोकसोनी तथा प्रसिद्ध  पुर सन साहब दरबार से प्रदीप कुमार व अशोक कुमार ने शिरकत की।।

इस मौके पर विद्वान पंडित कैलाश चंद शर्मा सांभर लेक द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना की गई।
परम शांति रेडीमेड गारमेंट्स की प्रोपराइटर सुमन मेठवानी व राजेशमेठवानी ने बताया कि नव संचालित प्रतिष्ठान पर पारिवारिक पहनावे के साड़ी,लहंगा, दुल्हन बैश, राजपूती वस्त्र, कोट- पेंट, धोती- कुर्ता,शूटिंग-शर्टिंग, बेडशीट, कंबल, यूनिफॉर्म आदि सभी प्रकार की ड्रेसें यहां कीफायती दर पर उपलब्धहै,कुणालमोठवानी ने बताया कि

उद्घाटन के समय आयोजित इनामी कूपन में प्रथम पुरस्कार अनूप कुमावत, द्वितीय रमेश कुमावत के पुत्र को तथा तृतीय तारा सोनी के नामखुला जिन्हें अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]