एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जैजासनी कि छात्राओ ने लहराया परचम।


पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) निकटवर्ती ग्राम जेजासनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेजासनी के छात्रा खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रिया बड़ी में दिनांक 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक संपन्न हुई ।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड एवं टीम प्रभारी जगदीश प्रसाद पारीक ने बताया कि 68वीं एथलेटिक्स 17 वर्ष  में यह जैजासनी विद्यालय के छात्राओं  ने 4 X 100 रिले  रेस में गुड्डी प्रियंका कुशियाली लक्ष्मी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गुड्डी कक्षा 10 ने 400 मीटर बाधा दौड़ में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रकार कक्षा 11 की छात्रा प्रियंका ने 100 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान तथा 200 मीटर रेस में भी र द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 4 X4 00 रिले रेस में  भी छात्राओ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।तथा 400 मीटर बाधा दौड़ में कुशियाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन सभी इवेंट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैजासनी 17 वर्ष  की उपविजेता की शील्ड प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया। विधालय के स्टाफ एवं संस्था प्रधान चेनाराम बेरवाल द्वारा विजेता छात्राओं को ₹3100 रुपए का नकद इनाम देकर एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय के संस्था प्रधान चेनाराम बेरवाल वरिष्ठ अध्यापक शंकरलाल जाजड़ा का  पोकर राम कापड़ी, कानाराम मेघवाल,हरिओम पंवार,शिवजी राम बराड़ा, कानाराम बेरवाल,सुरेश बेरवाल, रमेश पारासरीया,नाथूराम मेघवाल,रामचंद्र उड़द,भगवान सिंह राठौड़,सोहन राम मेघवाल,जगदीश प्रसाद पारीक आदि सभी ने छात्राओं को शुभकामना दी तथा खुशी व्यक्त की है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer