सिद्ध योगी महंत कैलाश नाथ जी महाराज [अंग्रेज बाबा ] की तृतीय पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई              

                                                                                                     पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) कस्बे के राईको की ढाणी स्थित जोगेश्वर धाम के सिद्ध योगी गुरु महंत योगी कैलाश नाथ जी महाराज (अंग्रेज बाबा) की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन हुआ।

जिसमें साधु संतों के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम हुआ संपन्न जोगेश्वर धाम के महंत योगी पर्वत नाथ जी महाराज ने बताया कि गुरु कैलाश नाथ जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर गत रात्रि को स्थानीय व  बाहर से आए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देगी और गुरु महिमा का गुणगान किया गया।दूसरे दिन सुबह सिद्ध योगी गुरु महंत योगी कैलाश नाथजी महाराज की समाधि स्थल की पूजा अर्चना एवं यज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य यजमान द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई।

राताढूडा महंत पीर योगी  मंगलनाथ जी महाराज मेवड़ा अच्छीनाथजी महाराज मंदिर के महंत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज रास मंडी महंत नारायण नाथ जी महाराज, रामनाथ जी महाराज सतालाबाद शनि मंदिर के महंत अशोकनाथजी महाराज सहित अन्य सैकड़ो साधु संतों के सानिध्य में पंडित रवि उपाध्याय शास्त्री ने वैदिक मंत्र उच्चरणों के साथ यज्ञ समाधि स्थल की पूजा योजना कर मुख्य यजमान व सहपत्नी यज्ञ में आहुति दी लोककल्याण और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

जोगेश्वर धाम के महंत पर्वतनाथ जी महाराज ने बताया कि पीर योगी मंगल नाथजी महाराज 12 के जमात महंत कृष्ण नाथ जी महाराज 18 के महंत समदर नाथ जी महाराज हरियाणा राज मंडी महंत नारायण नाथ जी महाराज मेवडा धाम के मंहत योगी लक्ष्मण नाथ जी महाराज, खेड़ा धुणा के महंत रामनाथ जी महाराज, शिवपुरी मसूदा आईस नाथ जी महाराज,त्रिलोक नाथ जी महाराज गिरनार जूनागढ़ गुजरात, श्री रामफलनाथजी महाराज हरियाणा, उत्तर नाथ जी महाराज कोठारी पुष्कर,दीपक नाथ जी महाराज रोहतक हरियाणा,हिम्मत नाथजी महाराज सोजत सिटी महावीरनाथजी महाराज रायपुर सातलावास शनि धाम के महंत अशोकनाथजी महाराज, सोमनाथजी महाराज जूनागढ़,रानाबाईजी मंदिर के महंत पांचाराम जी महाराज  रियाँबड़ी हरीश गिरी जी महाराज,रामतिलक दास जी महाराज,श्रीमंहत संतदासजी महाराज, कालू नाथ जी महाराज छापरी साधु संतों एवं श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया। शिष्य अनुयाई एवं गांव के 36 गांव के नागरिक सहित आसपास के क्षेत्र व जिले से सैकड़ो साधु और शिष्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।                                                                   फोटो कैप्शनपादूकलां। कस्बे के राईको की ढाणी स्थित योगेश्वर धाम परिसर में सिद्ध योगी महंत कैलाश नाथ जी महाराज (अंग्रेज बाबा) की तृतीय पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए साधु संत शिष्य और अनुयाई

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer