[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पीएम श्री विद्यालय में कमरा निर्माण की नींव रखी


पादूकलां (दीपेंद्र सिंह राठौड़)                 निकटवर्ती ग्राम कँवरियाट के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में भामाशाह  नेमाराम,जग्गू राम के सुपुत्र ओमप्रकाश आकोदिया द्वारा कक्षा कक्ष निर्माण की नींव का मुहूर्त किया गया |

इस अवसर पर भामाशाह ने बताया कि विद्या मंदिर में कमरे का निर्माण होने से विधार्थियों की बैठने व अध्यापन की सुविधा मिलेगी वहीं विद्यालय में संसाधनों का विकास हो सकेगा ।शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का माध्यम बनाने के लिए विद्यालयों की भौतिक सुविधाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विद्यालयों की सुविधाओं को विकसित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं की वृद्धि के लिए दानदाताओं का समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मंगला राम कमेडिया ने भामाशाह का साफा व माला द्वारा स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा में उत्कृष्टता को प्राप्त करने के लिए शिक्षा संस्थानों के महत्वपूर्ण अंग होती हैं। एक अच्छे और सुगम शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालय के लिए अच्छे भौतिक संरचनाओं की आवश्यकता होती है। विद्यालय के भौतिक संरचनाओं में संयंत्र, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स कॉर्ट्स, गतिविधि कक्षाएं, आर्ट्स और क्राफ्ट्स कक्षाएं, आदि शामिल होती हैं।

इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए विद्यालयों को कई प्रकार की आवश्यकताएं होती हैं जो विद्यालय के बजट के बाहर होती हैं।इस संदर्भ में, दानदाताओं का समर्थन विद्यालय की भौतिक सुविधाओं को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन राम,महेन्द्र कुमार,गजेन्द्र शर्मा,दीपा राम,पूरा राम,जीतेन्द्र जांगिड,प्रकाश चंद,जगदीश राम,दीपशिखा कँवर,सुमन खंदोलिया,संतोष बांता,सुनिता लटियाल,निर्मला,बांता की ढाणी प्रधानाध्यापक भागीरथ राम,पीईईओ कार्यालय से सुखदेव राम,तेज सिंह परिहार,आशुतोष,भंवर सिंह,ओमप्रकश बोरानिया,भंवर लाल,विनोद दाधीच,संतोष डिडेल,ठेकेदार अकबर अली,शब्बीर मोहम्मद आदि मौजूद रहे |

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]