[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

थानाधिकारी ने विद्यार्थियों को व्यसनों से दूर रहने, यातायात नियमों व नवीन कानून की दी जानकारी।

   फुलेरा (दामोदर कुमावत)    
दीपक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडवाड़ा में थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने विद्यार्थियों को पोक्सो अधिनियम, याता यात नियमों,व नशीले पदार्थों से दूर रहने व नवीन कानून के बारे में जानकारियां दी। थानाधिकारी मीणा ने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें,

उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने परिवार जनों की सुरक्षा के लिए ऐसा पाठ पढ़ाया जिसको अमल करने से रक्षा ही नहीं सुरक्षा सु- निश्चित होगी, चार पहिया वाहन में सिट बैल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताया कि इसकी पहल आप करोगे तो लोगों में जागरूकता आयेगी , जिससे सड़क दुघर्टना में कमी आयेगी,

ताकि  अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। इस मौके पर विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई, इस की पहल बालिकाएं अपने परिवार जनों को घर से निकलते समय हेलमेट पहनने कि प्रेरणा दे,तो लोगों में एक नया संदेश जायेगा।

थानाधिकारी  मीणा ने लड़कियों को गुड-टच बेड-टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ मौजूद था।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]