[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बजरंग दल की समग्र हिंदू समाज से अपील।


देवी-देवताओं की फोटो वाले पटाखे ना खरीदें एवं ना ही बेचें,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख दीपेश सैनी ने सर्वसनातनी हिंदू समाज से आग्रह किया है कि आने वाले हिंदूमहापर्व दीपावली पर भगवान के चित्र वाले पटाखे ना खरीदें ओर नाही बेचें,

आप सभी से निवेदन है कि हम हमारे धर्म व भगवान का अपमान बिल्कुल भी ना करें सैनी ने कहा कि यदि इसके बाद भी सीधे तौर पर कहें तो! इस तरह की कोई भी घटना हमारे सामने आती है, तो चाहे खरीदने वाला हो या बेचने वाला, वो हमसे बचेंगे नहीं, हम सर्व हिंदू समाज से पुनः आग्रह करते हैं

कि इस कार्य में आप बढ़-चढ़कर हमें सहयोग करें यदि कोई देवी देवताओं के फोटो वाले पटाखे बेचता हुआ पाया जाता है तो तुरंत आपके नजदीकी बजरंग दल कार्यकर्ता को सूचित करें उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर बजरंग दल कानूनी कार्यवाही से भी परहेज नहीं करेगा।सैनी ने बताया कि संभर  में बड़ी संख्या में अलग अलग स्थानों पटाखा मार्केट भी बने हुए हैं इसमेंस्थानीय बजरंगियों द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]