रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-नागौर जिले के गांव रूण स्थित बाबा बदरुद्दीन शाह, बाबा मलंग शाह की दरगाह में सालाना उर्स (मेले)का शुक्रवार को आयोजन हुआ। इस एकदिवसीय उर्स में दूर-दूर से जायरीन (श्रद्धालु) आए और अपनी मन की मुराद के लिए बाबा के दरबार में दुआएं मांगी।
इस मौके पर दरगाह परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। इस दौरान जुम्मे की नमाज के बाद अजमेर शरीफ से लाई हुई चादर मदीना जामा मस्जिद से रवाना होकर सभी मुख्य मार्गो से होते हुए जुलूस के रूप में दरगाह पहुंची ,जहां पर मौलाना साहब के सानिध्य में देश में अमन, चैन ,शांति, खुशहाली की दुआएं मांगी गई ।
इसी प्रकार आए हुए सभी जायरीनों के लिए खाने का प्रबंध दरगाह परिसर में रखा गया । इस मौके पर अशफाकी अंजुमन युवा कमेटी ने व्यवस्था बनाने में शानदार भूमिका निभाई। इस दौरान इस मेले में मनिहारी, सौंदर्य प्रसाधन, झूले, मिठाई ,खिलौने की दुकानें आकर्षण का केंद्र रहे। यहां पर सभी ने झुलों का आनंद उठाया और दुकानों पर जमकर खरीदारी की। इस दौरान कुचेरा थाने के नेतृत्व में जाप्ता देर रात तक मौजूद रहा।
फोटो कैप्शन- गांव रूण की दरगाह और मेले का दृश्य और दुआएं मांगते जायरीन