ट्रेन में छूटे ट्रोली बैग को मय सामान सुपुर्द कर खाकी ने निभाया फर्ज।
यात्री ने फुलेरा थाने पर दर्ज कराया मामला।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) ब्यावर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ए अस आई सीताराम मीना व हेड कांस्टेबल पूरणमल मीना को गस्त के दौरान प्लेट फार्म संख्या 02 पर बेंच के पास एक फिरोजी रंग का ट्रोली बैग नम्बरिंग ताला लगा हुआ मिला।
जिसके लिए स्टेशन पर उद्घोषणा करवाई गई, इस पर कोई यात्री नही आने के बाद हाजा थाना लाकर रखा तथा उक्त ट्रोली बैग की फोटो भेजते हुए म.सु.नि.कक्ष अजमेर को नोट कराया, जिस पर मंसुनिक द्वारा अवगत कराया कि एक यात्री यश टेलर पुत्र दिनेश कुमार का ट्रोली बैग नही मिलने के सम्बन्ध में रेल मदद के 139 पर शिकायत हुई है।
बाद मंसुनिक द्वारा यात्री के बताये गये मौबाइल नम्बर 9602329351 पर विडियो कॉल से पहचान कराने पर स्वयं को संदेह होने से अपना बैग होना या नही होना बताया तथा ब्यावर आकर चैक करने पर ही पहचान करना बताया। आरपीएफ पोस्ट पर तैनात सहायक उप निरीक्षक कन्हैयालाल मीना के समक्ष एक व्यक्ति अपना आधार कार्ड पेश किया और अपना नाम यश टेलर पुत्र दिनेश कुमार उम्र 22 वर्ष जाति टेलर, निवासी दर्जियों का मोहल्ला, बागावास, पुलिस थाना रेनवाल, जिला जयपुर बताया तथा आगे बताया कि उसके द्वारा सवारी गाडी सं. 22451 चंडीगढ सुपर फास्ट एक्स. के एसी कोच संख्या बी 03 में सीट संख्या 05 पर बान्द्रा टर्मिनल से रेनवाल तक यात्रा करता हुआ आ रहा था।
अजमेर आने पर अपना बैग चैक करने पर नहीं मिला तब पास में बैठे यात्रियो से पूछताछ किया तो बैग के बारे मे पता होना नही बताया। बाद में रेल मदद के 139 पर शिकायत नोट कराया तथा रेनवाल स्टेशन आने पर गाडी से उतर कर अपने गाँव पहुँचकर सामान को घर पर रखकर अपने पिता दिनेश कुमार को साथ लेकर फुलेरा पहुँचकर जीआरपी थाने में ट्रोली बेग चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखने का प्रार्थना पत्र दिया, उसी दौरान रेल मदद के 139 से अज्ञात व्यक्ति का बेग ब्यावर रेलवे स्टेशन मिलने की सूचना मिली। बाद जीआरपी स्टाफ खीतेन्द्र को बुलाकर रूबरू गवाहन यात्री यश टेलर को बैग दिखाने पर अपना ही होना बताया। बाद यात्री से ही ताला खुलवाकर चैक करावाया, जिसमे 02 लेपटॉप एच पी कम्पनी, 01 नग माउस लोजीटेक कम्पनी का, 02 नग चार्जर, 01 पेंट नया, 01 पेंट पुराना व 06 पुराने शर्ट, 01 साडी नई, 02 बल्ब के डिब्बे मिले तथा उक्त बेग सहित सामान की कुल कीमत1,50,000 रू. बताई गई। व सभी सामान सही होना बताया। बाद सउनि. कन्हैयालाल मीना द्वारा रूबरू गवाहन ट्राली बेग को सभी सामान सहित सुपुर्दगी नामा तैयार कर यात्री यश टेलर को सही हालत में सुपुर्द कर पावती ली गई। जिस पर यात्री यस ट्रेलर ने आर पी एफ स्टाफ के त्वरित कार्य करते हुए सुरक्षित सामान लौटने पर गदगद होते हुए धन्यवाद दिया।