ग्वालू में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 7 नवंबर से

रूण फखरुद्दीन खोखर


गांवो में प्रचार प्रसार शुरू, लगाए जा रहे हैं पोस्टर,बैनर

रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव ग्वालू में 7 नवंबर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा प्रवक्ता कैलाश शास्त्री ने बताया कि 7 नवंबर से 13 नवंबर तक रोजाना दोपहर 12:15 बजे से 4:15 बजे तक होने वाली इस कथा के कथा व्यास जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीवत्स पीठाधीश्वर स्वामी वेंकटशाचार्य महाराज बड़ोदरा गुजरात से आएंगे।

इसी प्रकार डायोज धाम के मंहत  हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज भी इस कथा में अपनी उपस्थिति देंगे। इन दिनों कथा स्थल खांडल विप्र समाज भवन शास्त्री नगर में तैयारियां जोर-जोर से चल रही है।

इन्होंने बताया कि कथा आयोजन के तहत ग्वालू, रूण,शंखवास खुड़खुड़ा, भटनोखा ,गोलियासनी,खजवाना,बूनरावता सहित आसपास के सभी गांवों में इन दिनों प्रचार प्रसार करते हुए पंपलेट, पोस्टर, बैनर लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार इस कथा का कैलाश शास्त्री ग्वालू यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer