फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने डॉ.चौधरी का कियास्वागत
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डॉ. आरपी चौधरी को नियुक्त होने पर इंडियन रेलवे फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने संगठन का प्रतीक के रूप में एक मोमेंटो व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जयपुर मंडल में कार्यरत फार्मासिस्ट उपस्थित रहे ।
जिनमें जयपुर मंडल के अध्यक्ष इंद्र कुमार शर्मा व सचिव सुबोध दायमा ने बताया कि डॉक्टर साहब सादगी एवं शालीनता के प्रतीक है वही फार्मासिस्टों के प्रति बहुत ही सकारात्मक व्यवहार रहा है, तथा चिकित्सा क्षेत्र में रोगियों के प्रति जागरुक है,
इस मौके पर इंडियन रेलवे फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सहायक सचिव हवासिंह बोरख, प्रकाश चंद, रमेश खंडेलवाल,आशीष कुमार, हर्ष कुमार,मनोहर सिंह, विक्रम वर्मा, लोकेश सैनी, रविंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।