एक दीया राजस्थान के विकास के नाम जलाएं : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पधारे देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सभी के अपार स्नेह और आत्मीयता के लिए अत्यंत आभार जताया।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि सामूहिकता के साथ उत्सव मनाने की हमारी यह संस्कृति समाज में परस्पर प्रेम और विश्वास की भावना को मजबूत करती है। स्नेहीजनों का यह प्रेम और विश्वास ही हमारे आत्मविश्वास की कुंजी है, जो सदैव जन सेवा के लिए प्रेरित करती है। कर्नल राठौड़ ने कहा, आइए हम सभी इस दीपोत्सव के शुभ अवसर पर खरीदारी के समय वोकल फार लोकल के मंत्र को अपनाते हुए अपने स्थानीय बुनकरों की कला को प्रोत्साहन दें।
स्थानीय बाज़ारों से ख़रीदारी कर वोकल फॉर लोकल की संस्कृति को बढ़ावा दें और हम सभी दीपावली की रोशनी में ऑर्गेनिक दीपों की रौशनी से विकसित राजस्थान बनाएं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सभी से अपील की कि वे दीपावली के इस पावन पर्व पर विकसित राजस्थान बनाने का संकल्प लें और एक दीया राजस्थान के विकास के नाम जलाएं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, झोटवाड़ा की समृद्धि और राजस्थान की तरक्की के लिए हम सभी आपसी सहयोग, समर्थन और सम्मान के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं।