हादसे में वृद्ध की हुई मौत,
गंभीर घायल अवस्था में पुत्री को किया हायर सेंटर रेफर पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) मेड़ता – अजमेर नेशनल हाईवे 58 लांपोलाई के श्याम मंदिर के पास मेड़ता सिटी जाने वाली मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।
घटना में बाइक सवार पिता और पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने पिता रामकुमार दाधीच निवासी ऊचयारडा़, हाल निवास लांपोलाई को मृत घोषित कर दिया। और पुत्री विनीता उम्र 19 वर्ष को गंभीर घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार कर मेड़ता सिटी रेफर किया।
हादसे में बाइक सवार रामकुमार पुत्र भंवरलाल दाधीच उम्र 67 निवासी ऊचियारडा़ हाल निवासी लांपोलाई की मृत्यु हो गई। रियांबड़ी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और मृतक का पंचनामा करवाया।
हेड कांस्टेबल सुखराम कटारिया ने बताया कि मुकेश पुत्र माणकचंद जाति ब्राह्मण निवासी पुनिया पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की रिपोर्ट में बताया की मेरे जीजा रामकुमार दाधीच व मेरी भांजी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव से मेड़ता सिटी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान की खाटू श्याम मंदिर के आगे मेड़ता – अजमेर नेशनल हाईवे 58 पर पीछे से तेज गति व लापरवाही से चल रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मेरी जीजा रामकुमार दाधीच पुत्र भवरलाल दाधीच और पुत्र रामकुमार दाधीच निवासी लांपोलाई उम्र 67 वर्ष घायल हो गए और उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और मेरी भांजी विनीता उम्र 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज मेड़ता सिटी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी